शिकायत पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चेकिंग अभियान, जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर लगाया ताला

0
264

रुडकी रिपोटर इरफान अहमद

सह संपादक अमित मंगोलिया

धनपुरा में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी और सचिव ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक-दो दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों पर राशन और स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने अधिक गड़बड़ी पाये जाने के बाद एक दुकान पर ताला लगाकर सभी स्टॉक रजिस्टर कब्जे में ले लिए। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पंचायत धनपुरा में सरकारी सस्ते गल्ले की पांच दुकानें हैं। राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल सिंह व सचिव सचिन चौहान से की। शिकायत के बाद ग्राम प्रधान राखी राणा के नेतृत्व में सभी दुकानों के स्टॉक की चेकिंग की गई। दो दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर के आधार पर राशन सही पाया गया। तीन दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर व मौके पर रखे राशन में गड़बड़ी पाई गई है। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में घिस्सुपुरा स्थित राशन की दुकान का स्टॉक रजिस्टर जब्त कर दुकान पर ताला जड़ दिया। वही, बाकी दो दुकानों के स्टॉक रजिस्टर को भी अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर चेकिंग की गई है। कुछ दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर व दुकान में रखे गए राशन के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here