डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का कलियर विधायक ने किया शिलान्यास

0
316

भगवानपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
रिपोर्टर आदेश कुमार

पिरान कलियर।विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बढ़ेडी राजपुताना व शांतरशाह गांव में सड़कों का उद्घाटन किया। विधायक हाजी फुरकान अमहद ने रविवार को हाईवे से कद्दूशाह के मजार तक ओर दूसरी सड़क हाइवे से शांतरशाह तक जानेवाली हैं।

रविवार को पिरान कलियर विधानसभा के गांव बढ़ेडी राजपुताना और शांतरशाह में राज्य योजना से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। बढ़ेडी राजपुताना व शांतरशाह गांव में बनाने वाली सड़क का निर्माण 1 करोड़ 45 लख की लागत से होगा। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को बरसात के दिन में कीचड़ व गन्दे पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी और इसके साथ साथ दरगाह पर जाने वाले जायरीनो और स्थानीय लोगो को लाभ होगा ।और यह सड़क ग्रामीणों को सीधे हाइवे से जोड़ेगी । उन्होंने बताया कि जब से वह विधायक बने है तब से क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं।और उन जगहों पर सड़के व रोड का निर्माण कार्य करवा रहे है जिसपर किसी ने पहले ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं को पूरा करना हैं।और जो वादे उन्होंने जनता से किए थे उनको पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।क्षेत्र के विकास के लिए जितनी भी योजनाओं को चिन्हित किया गया था उनको पूरा कराना उनकी प्रथमिकता में हैं।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव साहिल राणा पूर्व प्रधान शकील अहमद ,पूर्व हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद ,नितिन प्रधान ,पूर्व प्रधान कालू ,डॉ सुरेंद्र, फुरकान ,,सचिन त्यागी ,चुन्नू राणा ,सलीम राजा , बिट्टू ,राव मोशीन ,अमजद पुंडीर ,राव दिलदार व मजार शरीफ की समस्त कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here