भाजपा नेता सुबोध राकेश ने प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र जीवन में खुशहाली के लिए स्वरोजगार स्थापित करें युवा

0
232

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर । एवरेस्ट फाउंडेशन लिमिटेड कंपनी की ओर से क्षेत्र के युवक-युवतियों को गांव सिकंदरपुर भैंसवाल में सिलाई मशीन ,कंप्यूटर के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने एवरेस्ट फाउंडेशन कंपनी के प्लांट हेड राजेश मिश्रा का धन्यवाद किया कि उन्होंने युवक व युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया है। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति अपने लिए स्वरोजगार चाहता है। अपना रोजगार करके व्यक्ति अपने जीवन की अधिकांश खुशियों को पा सकता है। सरकार स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक भी कर रही है। बहुत से इंसान ऐसे होते हैं जिनका मन नौकरी में नहीं लगता, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी हो, वह नौकरी करना नहीं चाहते हैं। अपना कोई बिजनेस करना ही चाहते हैं। चाहे वह छोटे स्तर का व्यापार करें या कोई बड़े स्तर का करें। उनको खुशी अपने कारोबार करने में ही मिलती है। दोस्तों स्वरोजगार के बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी। हम जानते हैं कि हर व्यक्ति बड़े स्तर पर व्यापार नहीं कर सकता, लेकिन वह छोटे स्तर का आसानी से कर सकता है। चाहे वह व्यक्ति निम्न वर्ग का हो या मध्यमवर्ग का। वह कोई न कोई छोटा व्यवसाय जरूर कर सकता है। एक बात गौर करने वाली ये है, अगर देखा जाए तो सरकार भी बिजनेस करने वाले लोगों को ज्यादा महत्व देती है। उनको हर प्रकार की पूरी सहायता देती है, जिससे वह अपना बिजनेस सुचारु रुप से जारी रख सकें। एक सोचने वाली बात है नौकरी करके इंसान केवल अपना पेट पाल सकता है किसी दूसरे का नहीं, लेकिन व्यापार करके इंसान अपना तो पेट पालता ही है, लेकिन अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार देता है, जिससे उन लोगों की जीवन चलता है।एवरेज प्लांट के हेड राजेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि सुबोध राकेश का स्वागत किया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं व कार्यक्रम चालू किए हुए हैं। इस ओर युवक व युवतियों को ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और उन्नति आती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा है कि जनसंख्या बढ़ने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। इसीलिए युवाओं को स्वरोजगार में रुचि देनी चाहिए। समापन अवसर पर कैलाश चौधरी,नीरज वर्मा, सागर चौहान, इकरा,नीरज कुमार,साहिब, सोहिल,सचिन,अमित,मांगेराम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here