शातिर अभियुक्त को किया पुलिस ने गिरफ्तार जिस पर था ₹10000 का इनाम

0
338

संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमित मंगोलिया

आज दिनांक 23.12.19 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0आ0स0 24/ 16 धारा 9/39/44/49b/51 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधि0 के वांछित व इनामी वन तस्कर माडूराम उर्फ माडु उर्फ भाडूं उर्फ भड़ियाडु पुत्र ताराचंद निवासी धोबियाना बस्ती थाना व जिला भटिंडा पंजाब हाल पता तखतपुराउलिश थाना निहालसिंघवाला जिला मोगा पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना श्यामपुर पुलिस एवं stf team द्वारा आई एम सी चोक से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त काफी समय से अपने को पुलिस से बचा रहा था लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम था ।अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी था और लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था ,लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था थाना श्यामपुर पुलिस लगातार 03 वर्ष से उक्त इनामी अभियुक्त की तलाश में थी
पुलिस टीम
1 – थानाध्यक्ष श्यामपुर
2- उoनिo अमरीश
3- उoनिo कर्मवीर
4- काo उम्मेद
5- काo रामशीष
6-काo रमेश
7- Stf टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here