ग्राम झबिरण में अपनी मन मर्जी से चलवा रखा है मोबाइल टावर का कार्य जिस पर रोक लगाने के आदेश जारी है

0
394

ग्राम झबिरण में अपनी मन मर्जी से चलवा रखा है मोबाइल टावर का कार्य जिस पर रोक लगाने के आदेश जारी है

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की ग्राम झबिरण में अवैध तरीके से लगाय जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में ग्राम वासियो में काफी रोष है ग्राम वासियो का कहना है अगर कोई टावर पर घटना हो जाय तो ना कोई रास्ता है जिसकी शिकायत एसडीएम रुड़की और एसपी देहात रुड़की को की जा चुकी है जिसके चलते टावर के कार्य को बंद करवा दिया गया था मर ग्राम के कुछ छुटभैय्या नेताओ ने अपनी मर्जी से फिर कार्य सुरु करा दिया है जिसके चलते ग्राम वाशियो में बहुत रोष है ग्राम वासीयो का कहना है गांव के अंदर किसी भी सूरत में टावर नही लगने दिया जाएगा एसपी देहात ने आस्वाशन दिया है कि उचित करवाई की जाएगी टावर लगवाने वालो के खिलाफ जिसके चलते ग्राम वासियो ने मिलकर जे०ई० हरिद्वार रुड़की विकास प्रवधिकारण रुड़की को पत्र लिखा ग्राम वासियो का कहना के है कि मोबाइल टावर पर रोक / ध्वस्तीकरण के आदेश हिने के बावजूद अवैध रूप से टावर पर कार्य किया जा रहा है बिना अनुमति के चलाने की कोशिश की जारही है इस कारण ग्राम वासियो में काफी रोष है कभी भी विवाद उत्पन्न हो सकता है सीघ्र कानूनी करवाई की जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here