घासमंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में वाल्मीकि उत्थान सेवा समिति की ओर से वाल्मीकि धर्मशाला के सामने प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा फहरा कर संविधान रचीयता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी को याद किया

Share and Enjoy !

Shares

सह संपादक अमित मंगोलिया

प्रधान संपादक पीयूष वालिया

आज दिनांक 26 जनवरी 2020 को घासमंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में वाल्मीकि उत्थान सेवा समिति की ओर से वाल्मीकि धर्मशाला के सामने प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा फहरा कर संविधान रचीयता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी को याद किया साथ साथ देश के शहीदों को याद कर उनको भी नमन किया और बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के बताया मार्गदर्शन पर व उनके दिए गए नारों पर चलने के लिए समाज को प्रेरित किया गया इस सोभनिय कार्यक्रम में वार्ड उत्थान सेवा समिति के महामंत्री सुनील दत्त जी की पुत्री लावण्या पहिवाल ने एक कविता सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें कि आए हुए अतिथियों ने बच्ची को दक्षिणा स्वरूप समर्पण बैठकर उत्साहवर्धन किया

गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मंचासीन धर्मशाला कमेटी अध्यक्ष धनेश छाछर जी, चौधरी अरविंद चंचल जी ,किरनपाल जी,रतिराम बिरला जी ,प्रेम चंचल जी, नावेद अंसारी जी ,अमित मंगोलिया जी मौजूद रहे ओर मंच संचालन किशोर निरंकारी व आशु चंचल जी ने किया

जिसमे की झंडा फहराने में वाल्मीकि समाज मंचासीन गणमान्य व मौजूद सभी वाल्मीकि समाज के सम्मानित गणों में सुनील दत्त जी अनिल तेश्वर जी अमरदिप छाछर जी नवीन बिरला राजू डॉन जी शोभाराम जी , गोविंदा तेश्वर, नवनीत तेश्वर, विकास डॉन,विनोद जी अजीत गोगलिया जी, सोनी जी ,व अन्य लोग मौजूद रहे

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *