भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया।

0
842

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

संपादक पीयूष वालिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर विधान सभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भेंसवाल मे आज ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भैंसवाल मे उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय जी ने डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस और वीडीएस संस्था द्वारा संचालित तारा अक्षर केंद्र तथा ज्ञान चौपाली का निरीक्षण किया। महिलाओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक देखकर बहुत खुश हुए और कहा शिक्षा इंसान को इंसान बनाती है, शिक्षा से ही अच्छे बुरे की पहचान होती है। अगर महिला साक्षर है तो वह अपने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर नया आयाम दे सकती है। तारा अक्षर में पढ़ने वाली महिलाओं को आश्वासन दिया कि मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। मैं इस प्रोग्राम के लिए बहुत बड़ा काम करने की सोच रहा हूं। मैं इस कार्यक्रम को चलाने वाले अधिकारी कर्नल एम0 एस0 अहलूवालिया और राजीव पांडेय जी को दिल से धन्यवाद दिया और बाद में कार्यक्रम का धन्यवाद करते हुए कहा यहां पर पढ़ाने का तरीका तारीफ के काबिल है। इस दौरान तारा अक्षर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट समन्वयक राजीव पांडेय, ब्लॉक समन्वयक पारस सैनी, सीनियर सुपरवाइजर मुईद आलम, विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी से राजबहादुर सैनी और विशाल सैनी तथा तारा अक्षर कार्यक्रम मे पढ़ने वाली महिलाएं और गांव के कुछ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here