Advertisement

महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर हरिद्वार से निकाली जन जागरण यात्रा

महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर हरिद्वार से निकाली जन जागरण यात्रा

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर जन जागरण यात्रा का श्रीगणेश हरिद्वार से राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव माधुरी गौड व उत्तराखंड प्रांत के कई सदस्य मौजूद थे।

समिति के प्रदेश सह सचिव देवेंद्र जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प महिला बाल विकास समिति केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर उठाए कदमों को उनके पास जा जाकर जानकारी दे रही है । उत्तराखंड में यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा की अगुवाई में चल रहा है ।

इसी क्रम में आज एक यात्रा प्रातः दूधाधारी चौक हरिद्वार से गढ़वाल जिला टिहरी के चंद्रबदनी मंदिर तक आयोजित की गई।

यात्रा का संचालन हरिद्वार प्रभारी सलोनी गौड की उपस्थिति मे सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार की कामगार महिला प्रभारी अलका कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुई ।

जन जागरण यात्रा के अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की यात्रा बेहद सफल व संतोषजनक रही। यात्रा के दौरान लोगों ने समिति के द्वारा इस कार्य की बहुत प्रशंसा की और उन्होंने अपना समर्थन देने को कहा ।

इस यात्रा में शामिल सदस्यों ने बताया की यह जन जागरण यात्रा को करके उन्हें आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ और हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

यात्रा को रवाना करने वाले में सौरव शर्मा ,मदन सिंह, संजीव कुमार ,विनीत कुमार, मनोज गौड़ अक्षय गिरी ,नितिन डिमरी, सन्दीप डबराल, तूलिका सैनी ,मुकेश कुमार ,रोशन सिंह ,मान सिंह, कोमल गोस्वामी, मेघा आदि मौजूद थे।

यात्रा में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से रितू, सूनीता, प्राची, फरीन, मनीषा, जूली, रिक्की, हेमा , सलमा , रेखा, मालू, पिंकी, रूबी, रचना, मन्जू, दीक्षा ,कुसुम, विशाखा, कुमकुम,ताजगी ,शिक्षा, रूकमेश, रमेश, राजेन्द्र, दिनेश, अनिल, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *