आखिर कियो कर रहे है लोग पलायन जहाँ एक तरफ देश व विदेश कोरोना जैसी बीमारी से रात दिन लड़ रहा है।वही दूसरी और दिहाड़ी करने वाले मजदूर आखिर कियो कर रहे है पलायन। दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधान सभा का है जहाँ आज सेकड़ो दिहाड़ी करने वाले मजदूर अपने अपने किराये के घरों को छोड़के आखिर कियो हुऐ मजबूर पलायन करने को।

Share and Enjoy !

Shares

आखिर कियो कर रहे है लोग पलायन

जहाँ एक तरफ देश व विदेश कोरोना जैसी बीमारी से रात दिन लड़ रहा है।वही दूसरी और दिहाड़ी करने वाले मजदूर आखिर कियो कर रहे है पलायन।
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधान सभा का है जहाँ आज सेकड़ो दिहाड़ी करने वाले मजदूर अपने अपने किराये के घरों को छोड़के आखिर कियो हुऐ मजबूर पलायन करने को।

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर जहाँ एक तरफ देश व विदेश कोरोना जैसी बीमारी से रात दिन लड़ रहा है।वही दूसरी और दिहाड़ी करने वाले मजदूर आखिर कियो कर रहे है पलायन।
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधान सभा का है जहाँ आज सेकड़ो दिहाड़ी करने वाले मजदूर अपने अपने किराये के घरों को छोड़के आखिर कियो हुऐ मजबूर पलायन करने को।
जब न्यूज़ के सवांददाता शमशाद अहमद और सलमान गौर ने पलायन कर रहे लोगो से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि हम लोग चार दिनों से भूखे है।न ही हमारे पास कोई पैसा है।और न ही खाने के लिये कोई सामान इस लिये हम लोग मजबूर होकर अपने अपने घर जा रहे है। जब के सवांददाता ने पलायन कर रहे सेकड़ो लोगो की खबर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडये को दी तो उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुच कर पलायन कर रहे लोगो को आस्वासन दिया।कि आप लोग जहाँ से आये हो वही वापस लौट जाओ और आपके खाने पीने की तमाम चीजे आप को मोहिया कराई जायेगी।जिसके चलते क्षेत्र की मौजूदा विधायक ममता राकेस भी मौके पर पहुची और तमाम लोगो से आग्रह किया कि आप लोग जहां से आये है।आपको वाहन के दोबार वही भेज दिया जायेगा।और आपको खाने पीने की चीजें मोहिया कराई जाएगी।लेकिन आपको अपने घरों से बाहर नही निकलना है।वही पलायन करने वाले लोगो का कहना है।कि सरकार अगर हम लोगो की मदद करे तो हम लोग अपने घरों में ही रहेंगे न कि पलायन को होंगे मजबूर लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है।हम गरीबो को खाना नही मिल रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *