ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया

0
355

हरिद्वार के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया है ग्रामीणों ने हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के गाजी वाली में बालाजी धाम के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ग्रामीणों की मांग है की सबसे पुरानी और हरिद्वार की प्राचीन सड़क पुरानी हरिद्वारी का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए हरिद्वार मैं होने वाले कुंभ छेत्र को ये सड़क जोड़ती है छेत्र के सेकड़ो ग्रामीणो और साधु और संतो ने सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जब तक यह सड़क नहीं बनेगी धरना यूं ही जारी रहेगा साथी स्वामी जी ने यह भी कहा कि यह सड़क कुंभ क्षेत्र को जोड़ती है और हरिद्वार की सबसे प्राचीन सड़क है 25 हजार की आबादी और 5 गांव को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है और आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है 25 साल से इस सड़क का बनने का इंतजार पूरा क्षेत्र कर रहा है धरना स्थल पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद गिरी,साध्वी योगी श्रद्धा नाथ जी , सोहन सिंह , राजेंद्र जोशी नारायण शर्मा ,आशीष शर्मा बलजीत कौर ,दमयंती ,पंडित अशोक नमानी, आदि ग्रामीण मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here