बरला रोड से गुजर रहे बड़े वाहनों के आवागमन रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले सपा नेता सिकन्दर अली,

0
202

बरला रोड से गुजर रहे बड़े वाहनों के आवागमन रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले सपा नेता सिकन्दर अली,रिपोर्टर सलमान अलीसहरानपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिकसह संपादक अमित मंगोलियादेवबन्द(सहारनपुर) सपा नेता सिकन्दर अली ने आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व दिनेश कुमार पी से मिलकर अवगत कराया कि जबसे रोहना टोल प्लाजा शुरू हुआ तबसे टोल बचाने के लिए बड़े वाहन देवबन्द बरला मार्ग से गुजर रहे है और इस स्तिथि मे देवबन्द मे जाम की स्तिथि बनी रहती है और दुर्घटनाये होती रहती हैऔर पिछले एक वर्ष में देवबन्द बरला मार्ग पर दुर्घटनाओं में 10 से 12 लोगो की जान जा चुकी है जिस कारण क्षेत्र के लोगो मे रोष पनप रहा है क्षेत्र के लोग अपने बालक बालिकाओ को स्कूल भेजने के बाद भी चिंतित रहते है,सपा नेता सिकन्दर अली ने जिलाधिकारी व एसएसपी से देवबन्द बरला मार्ग पर बड़े वाहनों का सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए इस समस्या पर प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here