मंडी समिति में सब्जियों और फलों की बिक्री पहले की तरह ही जारी-बन्द होने की बात केवल अफवाह
हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद
उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की। कोरोना को लेकर सब्जी मंडी बन्द करने की चल रही अफवाह को मंडी समिति के अध्यक्ष ने खारिज करते हुए कहा कि मंडी में सभी सामानों की पर्याप्त मात्रा में आवाजाही हो रही है। और लोगों की सुरक्षा के लिए भी मंडी समिति की ओर से इंतजाम पूरे हैं।
रुड़की में मीडिया को जारी बयान में नवीन मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि शहर में अफवाह चल रही है कि कोरोना के कारण मंडी को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा ऐसा कुछ नही है मंडी में सभी समान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फल और सब्जियों की आवक में भी कोई कमी नही है। कहा कि मंडी में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के साथ दवाइयों का छिड़काव करवाया जा रहा है। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व बार बार हाथ धोने को भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू के बारे में उन्होंने कहा कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आह्वान का जनता को समर्थन करना चाहिए वहिं मंडी के यूनियन का भी समर्थन है । समिति की ओर से इस पर कोई दबाब नही है।