महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

Share and Enjoy !

Shares

महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

जहाँ एक तरफ पूरे देश व विदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने लोकडाउन घोषित किया हुआ है।और लोगो को घर से बाहर न आने की हिदायत भी सरकार देती नजर आ रही है।लेकिन उन दिहाड़ी करने वाले लोगो के बारे में सरकार कुछ भी सोचती नजर नही आ रही है।
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधानसभा के चोल्लीसहाबुद्दीनपुर गांव का है।जहाँ किराये के मकानों में रह रहे दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूर राशन न होने से परेशान सरकार की ओर से भी नही मिल पा रही है। गरीबो को कोई सहायता।वही जब इस पूरे मामले की खबर पास ही के गांव हालूमजरा ग्रामवासियों को मिली तो तमाम ग्रामवासियों ने एक जुट होकर 15 कुंतल चावल व 20 कुंतल अनाज की व्यवस्था कर चोल्लीसहाबुद्दीनपुर के ग्रामवासियों व रोज की दिहाड़ी करने वाले मजदूरों को प्रसासन के दुरा वितरित की गयी।वही मौजूद राशन बाटने वाले ग्रामवासियों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है।कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले।उसके खाने पीने की व्यवस्था वही पर कराई जाएगी।उसी नारे को बुलंद करते हुऐ आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।और कहा कि किसी भी गरीब तबके को घबराने की जरूरत नही है।हम किसानों की बदौलत समय समय पर सबको खाने पीने की सभी चीजें मुहैया कराई जायेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *