मिल द्वारा किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण-प्रबन्ध समिति किसानों के साथ::सुशील राठी

Share and Enjoy !

Shares

मिल द्वारा किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण-प्रबन्ध समिति किसानों के साथ::सुशील राठी

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी के अधिकारियों के द्वारा गन्ना आपूर्ति किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति की प्रबंध समिति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को मिल अधिकारियों के समक्ष रखते समय नोक झोंक हो गई थी। आज समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि मिल अधिकारियों के द्वारा गन्ना आपूर्ति करने वाले पाँच किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, सुशील राठी ने कहा कि यह मसला इतना गंभीर नही था कि मुकदमा दर्ज कराना पड़े, और अगर कुछ ऐसी बात थी। तो यह आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता था, चीनी मिल, किसानों के साथ यदि ऐसा व्यवहार करेगा तो वह गलत है, उन्होंने कहा कि पूरी प्रबन्ध समिति किसानों के साथ खड़ी है तथा किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, सुशील राठी ने कहा कि मिल द्वारा किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार की कोई सुविधा किसानों को मिल द्वारा दी जा रही है, मिल परिसर में गंदगी की भरमार है, परिसर के जिन रास्तों से गन्ना आपूर्ति की जा रही है,वह बेहद ख़राब हैं, बुग्गियां टूट रही हैं, परन्तु मिल अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, और तो और किसानों का गन्ना ख़राब बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। यदि किसान अपनी समस्या मिल अधिकारियों के समक्ष रखते हैं तो मिल अधिकारी किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं तथा झूठे मुक़दमे दर्ज कराते हैं! सुशील राठी ने कहा कि वह एवं पूरी प्रबन्ध समिति किसानों के साथ खड़ी हैं तथा किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगें

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *