सरकार के तीन साल के विकास कार्यों पर जमकर बरसे कांग्रेस के तीन विधायक

0
208

सरकार के तीन साल के विकास कार्यों पर जमकर बरसे कांग्रेस के तीन विधायक

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की एक तरफ जहां उत्तराखंड की भाजपा सरकार अपने तीन साल के विकास कार्यों को लेकर जश्न मना रही है वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है आलम यह है कि कांग्रेसी विधयकों ने सरकार से तीन साल के विकास कार्यों का हिसाब मांगा है। हरिद्वार ज़िले के कांग्रेस के तीन विधायकों ने उत्तराखंड सरकार पर विकास कार्यों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर आरोप लगाए ।रुड़की के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कांग्रेस के तीन विधायक भाजपा पर जमकर बरसे इन विधायकों में कलियर से फुरकान अहमद मंगलौर से काजी निजामुद्दीन और भगवानपुर से ममता राकेश मौजूद रही प्रेस वार्ता के दौरान तीनों विधायकों के समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार जन समस्याओं पर खरा नहीं उतरी है हर आदमी आज परेशान है व्यापारी से लेकर किसानों तक आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार को इनकी जरा भी कोई परवाह नहीं है कर्मचारी आज सड़कों पर है किसान का भुगतान नहीं हो पा रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है सरकार अपनी मस्ती में मस्त है उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रह गया है इसलिए अब जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी बड़ी मजबूती के साथ उत्तराखंड में उभर कर सामने आएगी और भाजपा को उसके कारनामों की सजा जनता देगी ।

इस दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली फुरकान ने कहा कि अपने तीन साल का विकास कार्यों का जश्न मनाने वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए आज प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक बेहद परेशान है बेरोजगारी चरम पर है अधिकारी किसी की सुन नहीं रहे हैं प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं लेकिन सरकार 3 साल के विकास कार्य को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि आज हरिद्वार जिला भी विकास कार्यों से पूरी तरह से पिछड़ चुका है हरिद्वार जिले में कहीं कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है टूटी हुई सड़कें इसका जीता जागता सबूत है लेकिन सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं इस मौके पर भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दहशत में है लेकिन सरकार के पास इस बीमारी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है लेकिन सरकार अपने कसीदे पढ़ने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी आने वाला समय कांग्रेस का है 2022 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है सभी पार्टी के नेता एकजुट है कार्यकर्ताओं का सम्मान करना ही कांग्रेस पार्टी का काम है किसी भी पार्टी किसी भी संगठन को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं की मेहनत होती है इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी नेता है किसी भी तरह की कोई गुटबाजी का सवाल पैदा नहीं होता लेकिन कुछ लोग झूठा प्रचार करके कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि बेरोजगार युवक और सरकार के कर्मचारी सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है उसका गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है लेकिन सरकार इन सभी मुद्दों से आंखें मूंदे हुए उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है अगर समय रहते सरकार ने विकास कार्यों पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी इस मौके पर नगर नगर पालिका मंगलौर के पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम भगवानपुर से कांग्रेसी नेता अभिषेक राकेश, मुनीर आलम, नासिर प्रवेज़, वीरेंद्र ठाकुर, बृजपाल प्रधान,सेठ पाल परमार,पवन त्यागी, पूर्व अध्यक्ष सुशील परमार ,पवन त्यागी, हंसराज सचदेवा, अमित, मुनव्वर अली आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here