पीयूष वालिया
मुंसी कुमार
आज दिनांक 1/5/2020 को पुल जटवाड़ा भगवान वाल्मीकि घाट गंग नहर पर वार्ड उत्थान सेवा समिति घास मंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश दिशा निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग व शासन प्रशासन की गाइडलाइन के मध्य नजर रखते हुए भगवान वाल्मीकि घाट पर
हरियाणा के जमुना नगर में हुई रमन वाल्मीकि की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुवे ,स्वर्गय रमन वाल्मीकि के लिए गंगा में दीपदान किया गया ओर 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा वाल्मीकि भगवान से प्रार्थना की गई स्वर्गीय श्री रमन वाल्मीकि की आत्मा को शांति दे ओर उनके परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत प्रदान करे ओर स्वर्गीय रमन भाई की हुई हत्या के लिए भारत सरकार हरियाणा सरकार उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करते हुवे रमन वाल्मीकि के हत्यारों को गिरफ्तार कर सीबीआई जांच की जाय ओर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि रमन वाल्मीकि के परिवार को न्याय मिल सके
वॉर्ड उत्थान सेवा समिति महामंत्री सुनील दत्त ,ओर अमरदीप छाछर ने कहा इस घोर निंदनीय घटना पर पूरे वॉर्ड उत्थान सेवा समिति वाल्मीकि समाज ज्वालापुर (हरिद्वार) में गहरे दुख की लहर है, और साथ-साथ वॉर्ड उत्थान सेवा समिति के संरक्षक चौधरी अरविंद चंचल जी व शोभाराम गोगालिया जी प्रेम प्रधान जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है
कि वाल्मीकि समाज की इस असहनीय पीड़ा को मध्य नजर रखते हुए सरकार समय रहते इस पर निर्णय ले देश के अंदर इस नौजवान की हत्या किए जाने पर रोष बढ़ता जा रहा है
ओर मौजूद सभी समिति सदस्यों ने
भगवान वाल्मीकि घाट पर रमन भाई की शहादत को याद कर नमन किया
ओर इस दुख की घड़ी में हरिद्वार उपनगर ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती के युवा, बुजुर्ग, माता बहने, सब उनके परिवार के साथ है यदि न्याय नहीं मिलता तो ,जो भी रमन के परिवार के माध्यम से दिशा निर्देश मिलेगा ,उसके लिए हम सब वाल्मीकि लोग आगे की रणनीति बनाकर समाज के सभी संगठनों से आग्रह करते हुए रोष व्यक्त करने का पूरे देश में प्रचार प्रसार करेंगे
रमन भाई की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करने वालों में ,वार्ड उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अमित मंगोलिया जी महामंत्री सुनील दत्त जी कोषाध्यक्ष अमरदीप वॉर्ड उत्थान सेवा समिति संरक्षक चौधरी अरविंद चंचल, श्री प्रेम बिरला प्रधान जी , शोभाराम गोगालिया जी , सत्येंद्र चंचल जी इकबाल जी ,मन्नू सुद जी, सुमित बिरला जी, प्रदीप कुमार जी ,सानू मचल व संगठन सभी साथी गण मैजूद रहे