पंतनगर के क्वारंटीन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार, पुलिस में मचा हड़कंप

0
230

बृहस्पतिवार सुबह पंतनगर के टैगोर भवन से तीन, जबकि अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह से एक कुल चार युवक फरार हो गए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चारों युवक सितारगंज निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से 24 साल के बीच है।

टैगोर भवन छात्रावास में 24 जून से शक्ति फार्म सितारगंज निवासी तीन युवक क्वारंटीन किए गए थे। ड्यूटीरत कर्मचारियों ने 25 जून की सुबह गणना की तो कमरे में नहीं पाए गए। बताया जा रहा है कि तीनों कमरे की जाली तोड़कर भागे हैं।
इनमें मोनू राय, चंदन शाह और आकाश हैं। ये 24 जून को जनपद रामपुर से आए थे, टैगोर भवन छात्रावास में क्वारंटीन किए गए थे। अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह में क्वारंटीन किया गया किशोर एक मुकदमे में वांछित था। चारों का बृहस्पतिवार को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाना था, लेकिन उससे पहले ही फरार हो गए। स्थानीय पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है, साथ ही उनकी तलाश भी की जा रही है।
मास्क न पहनने पर 57 लोगों का चालान

गोपेश्वर में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों का चालान किया जा रहा है। अभी तक 57 लोगों का बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर चालान कर कुल 5700 रुपये धनराशि वसूली गई।

थाना गोपेश्वर की ओर से 13 लोगों का चालान किया गया। जबकि कोतवाली चमोली व थराली ने 22-22 लोगों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मास्क पहनकर ही सार्वजनिक स्थानों पर जाने की हिदायत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here