Coronavirus Updates: देशभर में पिछले 24 घंटे में 13012 मरीज हुए ठीक, मरीजों के ठीक होने की दर 57.43 फीसदी

0
315

  • महाराष्ट्र पुलिस में पिछले में 24 घंटे में 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और तीन की मौत हो गई।
  • देशभर में पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है।
  • भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं।
  • देशभर में अब तक 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं और 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से पहली मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 43 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और दो लोगों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 160 तक पहुंच गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी कामेंग जिले की रहने वाली वह महिला 11 जून को दिल्ली से लौटी थी। वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त थी। उसे दीरांग में एक संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। हालत बिगड़ने पर उसकी कोविड-19 की जांच की गई और 23 जून को संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here