पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में बांग्लादेश के साथ सद्भावना और मानवीय आधार के साथ-साथ दोनों देशों और सीमा सुरक्षा बलों के बीच मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंध के प्रतीक के रूप में उन सभी को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया। घटना मुर्शिदाबाद जिले के अंतर्गत बॉर्डर आउट पोस्ट मदनघाट की है। बहरमपुर सेक्टर की पेट्रोलिंग पार्टी ने बांग्लादेशी मछुआरों को दो इंजनयुक्त देशी नौकाओं, दो मछली पकड़ने के जाल और कुछ इलिश मछलियों के साथ हिरासत में लिया, जब वे भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ रहे थे। 14 अक्टूबर से चार नवंबर तक बांग्लादेश में इलिश मछली को पकड़ना प्रतिबंधित है। इसके बाद एक अन्य घटना में, बॉर्डर आउट पोस्ट चारमुराशी बीएसएफ गश्ती दल ने बांग्लादेशी (किसान) को पकड़ा। जिसने भारतीय फसलों की कटाई के इरादे से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की थी। बीएसएफ के गश्ती दल ने उसे हिरासत में लिया। दोनों देशों और सीमा सुरक्षा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध को ध्यान में रखते हुए, फ्लैग मीटिंग के दौरान सभी आठ बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स( बीजीबी) को सौंप दिया गया है।