VVIP के लिए तैयार दूसरा स्पेशल विमान भी आज अमेरिका से भारत पहुंचा

0
431

नई दिल्‍ली. भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए तैयार बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का दूसरा स्पेशल विमान आज अमेरिका से भारत पहुंच चुका है. वीवीआईपी विमान एयर इंडिया वन शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. बता दें कि इसका पहला विमान एक अक्टूबर को भारत आया था.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित पहला बी 777 विमान एक अक्टूबर को अमेरिका से भारत आया था. ये दोनों विमान 2018 में कुछ महीनों के लिए एयर इंडिया के वाणिज्यिक बेड़े का हिस्सा थे, जिन्हें फिर वीवीआईपी यात्रा के लिए इसे विशेष रूप से पुनर्निमित करने के लिए अमेरिका के डलास भेज दिया गया. आज सुबह दूसरा विमान भी भारत पहुंच चुका है.

विमान की कीमत और ताकत भी जान लीजिए

अधिकारियों की मानें तो दोनों विमानों की खरीद और इनके पुनर्निर्माण की कुल लागत लगभग 8,400 करोड़ रुपये आंकी गई है. बी 777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रोधी प्रणाली होगी, जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है. विमान को जुलाई में ही विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा एअर इंडिया को सौंपा जाना था, लेकिन दो बार इसमें देरी हुई. पहली बार कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, फिर तकनीकी कारणों से इसमें कुछ हफ्तों की देरी हुई.

आधुनिक टेक्नाेलॉजी से है लैस

VVIP की यात्रा के दौरान दोनों बी 777 विमानों को एअर इंडिया के पायलट नहीं बल्कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट उड़ाएंगे. वर्तमान में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एयर इंडिया के बी 747 विमानों से यात्रा करते हैं. एयर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हवा में भी ऑडियो और वीडियो संचार फ़ंक्शन का लाभ (बिना हैक हैक या टैप किए) उठाने की अनुमति देता है.

क्या है इसकी खासियत?

विमान की खासियत भी आपको हैरान कर देगी. बी 777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होंगी जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है. फरवरी में, अमेरिका ने भारत को यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी.

दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है. यहां तक की इस विमान पर मिसाइल अटैक का भी कोई असर नहीं होगा और यह काउंटर करने में भी सक्षम होगा. वर्तमान में, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी 747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिन पर एअर इंडिया वन का चिह्न होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here