अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विजिलेंस वीक का आयोजन किया गया। सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन में अपनी महति भूमिका निभाने की शपथ ली। समापन कार्यक्रम में अव्वल प्रतिभागियों पद्मश्री रवि कांत ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के प्रतिष्ठानों में हरसाल 27 अक्टूबर से विजिलेंस वीक के तौर पर मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के निरमूल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके तहत एम्स ऋषिकेश में आयोजित विजिलेंस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक ने कहा कि संस्थान भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए संस्थान स्तर पर निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी इस तरह के मामलों पर नजर रखती है और यदि कोई व्यक्ति इसतरह के किसी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने कहा कि संस्थान में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के किसी भी प्रकरण के सामने आने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय स्तर पर हरसंभव कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया।
विजिलेंस वीक कार्यक्रम के तहत संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 व आरटीआई विषय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंकज सिंह राणा ने विजिलेंस गाइडलाइंस फॉर स्क्रेप डिस्पोजल, सुरपरिटेंडेंट इंजीनियर अनुराग सिंह जी ने विजिलेंस गाइडलाइंस फॉर टेंडर एंड प्रोक्यूरमेंट केसेस, वित्त सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा व एकाउंट ऑफिसर राजीव गुप्ता ने जीएफआर रूल्स व एडमिन ऑफिसर संतोष ने विजिलेंस अवेयरनेस आदि विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह , डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा , वित्तीय सलाहकार पर्वत कुमार मिश्रा , डीन कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रो. सुरेश के. शर्मा , विधि अधिकारी प्रदीप पाण्डे , लेखा अधिकारी राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।