एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की दूसरे कोविड सैंपल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है

0
227

Rishikesh Aiims 9/12/2020 : कोविड 19 उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की दूसरे कोविड सैंपल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जबकि उनकी पत्नी रजनी भंडारी की रिपोर्ट नेगेटिव है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है।

गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और उनकी पत्नी चमोली जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी बीते 3 दिनों से कोविड19 उपचार के लिए एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं। संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि भर्ती होने पर दोनों लोगों का 7 दिसंबर सोमवार को एम्स में भी कोविड सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मंत्री भंडारी की दूसरी कोविड रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जबकि उनकी पत्नी रजनी भंडारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि दोनों में कोविड संबंधी कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ है। दोनों ही सामान्य स्थिति में हैं और चिकित्सकीय टीम की निगरानी में उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों लोगों का पहला कोविड सैंपल बीते 4 दिसंबर को चमोली में लिया गया था, जिसमें दोनों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here