कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करेगी

0
195

कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करेगी

 

देहरादून। कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करेगी। चुनावी वर्ष में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रार बढऩा तय है। खासतौर पर प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर आरोपों-प्रत्यारोपों की नई जंग दिखाई पड़ेगी। चार साल पूरे होने पर सरकार की ओर से उपलब्धियों का बखान करने की तैयारी है। कांग्रेस ने इस मौके पर सरकार की खामियों को उजागर करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बकायदा चार्जशीट तैयार की जा रही है। पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय कमेटी इस चार्जशीट को तैयार कर रही है। इसकी एक बैठक हो चुकी है। अगले हफ्ते चार्जशीट कमेटी की दूसरी बैठक होनी है। इस बार कमेटी की ओर से ब्लाक स्तर पर तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्त्घ्ताओं से सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट के लिए नए मुद्दे देने पर जोर दिया गया है। इस चार्जशीट को अगले महीने जारी किया जाएगा। इसमें चमोली में आई आपदा के प्रबंधन में खामियों को पार्टी निशाना बनाने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है। इसके अतिरिक्त महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकार पर हमला बोला गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि चमोली में आई आपदा में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए जितनी शिद्दत से कोशिश होनी चाहिए थीं, वे जमीन पर नजर नहीं आईं। इसीतरह भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करने से मुंह फेर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here