एकेश्वर में जल संकट व बढ़ती महंगाई पर आप ने किया प्रदर्शन ।

0
191

एकेश्वर में जल संकट व बढ़ती महंगाई पर आप ने किया प्रदर्शन ।

सतपुली । विकासखंड एकेश्वर के अन्तर्गत एकेश्वर बाजार में आज रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एकेश्वर के विभिन्न गांवो में हो रही जल समस्या व बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा बढ़ती महंगाई व एकेश्वर के गांव में हो रहे जल संकट को लेकर खाली सिलेंडर व खाली बाल्टियों के माध्यम से रोष प्रकट किया गया ।
प्रदर्शन के दौरान आप युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द एकेश्वर के डीब, श्रीकोट, गोर्ली, किमोली श्रीकोटखाल आदि गांवो में पानी नही आता तो आम आदमी पार्टी इसके लिए उग्र आंदोलन करेगी ।
प्रदर्शन के दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, अंकित नेगी, अनीता रावत सहित गोर्ली ग्रामसभा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।