लगभग दस माह में आचारसंहिता लग जाएगी, कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार

Share and Enjoy !

Shares

लगभग दस माह में आचारसंहिता लग जाएगी, कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार

50-55 विभाग स्वयं के पास रख के बैठे है मुख्यमंत्री, विकस कार्य ठप्प: रविन्द्र सिंह आनन्द

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, रविन्द्र सिंह आनन्द ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल विस्तार के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जबकि चुनाव को कुछ ही समय रह गया है तो मुख्यमंत्री जी मंत्रीमंडल विस्तार की बात कर रहे है। पिछले 4 वर्ष से मुख्यमंत्री जी 50 से 55 विभाग अपने पास रखे हुए है। श्री आनन्द ने आरोप लगाया कि यदि ऐसे में वो एक विभाग की विवेचना करें तो उसी विभाग का नम्बर दोबारा कई माह में आयेगा।
यही कारण है कि राज्य में विकास कार्य ठप्प पड़े है।

आनन्द ने कहा कि अब फरवरी हो गया है और दिसम्बर में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। जब चार साल में जो काम नहीं हुआ वो अब कर के क्या होगा। रविन्द्र आनन्द ने कहा कि इसमे भी मुख्यमंत्री जी को ये समझ आ गया है कि पिछले लंबे समय से उनके कई विधायक उनसे नाराज़ चल रहे है कि उन्होंने कोई पद नहि बांटे है तो वे उनको मनाने का भी प्रयास कर रहे है।

Share and Enjoy !

Shares