किशोर उपाध्याय ने टिहरी झील महोत्सव पर सरकार को घेरा
टिहरी । पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रदेश सरकार द्वारा टिहरी में आयोजित आज आयोजित कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि रैणी आपदा के कारण जहाँ पूरे प्रदेश में मातम है, वहीं सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर पीड़ित परिवारों के ज़ख्मों पर लाल मिर्च छिड़कने का काम कर रही है।
उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी पैसे को खुर्द-बुर्द कर अपने चहेतों की जेब भरना है ।
अच्छा होता, सरकार इस पैसे का सदुपयोग आपदा पीड़ितों को सेवा रूप में राहत देने में करती।
जहाँ कार्यक्रम हो रहा है, वहाँ के ठीक सामने पाँच बहिनों का अकेला भाई रैणी आपदा में ख़त्म हो गया और सरकार गाँव के सामने इस तरह का आयोजन कर उस शहादत का अपमान कर रही है।
उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पूर्व में 5 वर्ष मंत्री रहे, उस समय हमारा बना-बनाया विश्वविद्यालय अपने यहाँ ले गये।इस समय 4 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं, हमारी NCC एकेडमी अपने यहाँ ले गये।
आज भी कोटी कालोनी में हमें भाषण पिला गये।
टिहरी बाँध विस्थापितों व प्रभावितों की समस्याओं पर एक शब्द नहीं बोला।
वनाधिकार आन्दोलन के मुद्दों को छुआ भी नहीं।
नई टिहरी में सुरसा की मुँह की तरह आ रहे बिजली-पानी के बिलों पर कुछ नहीं बोला।