आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोग गिरफ्तार

0
429

आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोग गिरफ्तार

कोटद्वार। वादी श्री प्रेमसिह नेगी नि 0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल ने एक तहरीर अभियुक्तगण सुनील चौधरी आदि द्वारा आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर वादी प्रेमसिह नेगी उपरोक्त से 8,96,000 / – ( आठ लाख छियानवे हजार रुपये ) अलग -अलग खातो मे डलवाकर धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर पर मु 0 अ 0 सं 0 24/2021 धारा 420 भादवि बनाम सुनील चौधरी आदि पंजीकृत कर विवेचना उ 0 नि 0 अजय भट्ट के सुपुर्द की गयी । अभियुक्तगणो की तलाश व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान ‘ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन , व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार व क्षेत्राधिकारी महोदय कोटद्वार के पर्यवेक्षण मे एक टीम उ 0 नि 0 रफत अली प्रभारी साईबर सैल , उ 0 नि 0 अजय भट्ट , कानि 0 92 नापु महेन्द्र कानि 0 333 नापु अमरजीत ( सीआईयू ) कानि 0 03 नापु कैलाश व कानि 0 284 सपु 0 अरविन्द राय का गठन कर अभियुक्त गणो का इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से तलाश कर व ठोस पतारसी सुरागरसी की गयी तो 03 अभियुक्त गण 1 – अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा नि 0 M – 16 नेहरू नगर गाजियाबाद 2 अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपालसिह नि 0 E – 715 नन्दग्राम गाजियाबाद व 3 – राजीव कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद नि 0 सन्तपुरा गली न0-2 मोदीनगर गाजियाबाद प्रकाश मे आये जिन्हे दिनांक 19.02.2021 व 20.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद के अलग – अलग स्थानो से गिरफ्तार कर अभियुक्त गणो के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित धोखाधडी से लिए गये रुपयो मे से रुपये 8500 / – , धोखाधडी की घटना मे प्रयुक्त विभिन्न बैंको के एटीएम पासबुक , आधारकार्ड पहचानपत्र व मोबाईल सिम बरामद किये गये है । धोखाधडी की घटना मे बरामदगी – 8500 / – रूपये नकद – विभिन्न बैंको के एटीएम , – पासबुक , आधारकार्ड , पहचानपत्र , अखबार का विज्ञापन – मोबाईल सिम गिरफ्तार अभियुक्त गणो का नाम पता 1 – अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा नि 0 M – 16 नेहरू नगर गाजियाबाद 2- अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपालसिह नि 0 E – 715 नन्दग्राम गाजियाबाद 3- राजीव कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद नि 0 सन्तपुरा गली न0-मोदीनगर गाजियाबाद पुलिस टीम का विवरण उ 0 नि 0 रफत अली प्रभारी साईबर सैल 2- उ 0 नि 0 अजय भट्ट 3- कानि 0 92 नापु महेन्द्र 4- कानि 0 333 नापु अमरजीत 5- कानि 03 नापु कैलाश कानि 0 284 सपु अरविन्द राय आदि मौजूद रहे।