सरकार व विधायक की घोर लापरवाही विधानसभा पर पड़ रही भारी- पूर्व मंत्री

0
316

सरकार व विधायक की घोर लापरवाही विधानसभा पर पड़ रही भारी- पूर्व मंत्री
मनोज नोडियाल
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर विधानसभा की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत चार साल के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक की घोर लापरवाही के चलते विधानसभा कोटद्वार में विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ है, जिससे विधानसभा वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे है, कहा कि जब प्रदेश सरकार एवं सरकार के मंत्री चार साल में कुछ विकास नहीं कर पाये तो अब मात्र एक साल में क्या विकास कर पायेगे।लोक निर्माण के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भाजपा सरकार पर कोटद्वार की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कोटद्वार में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास योजनाओं जिसमें मेडिकल कालेज, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, कण्वाश्रम का समग्र विकास सहित दर्जनों विकास योजनाओ को स्वीकृत करवाते हुए धनराशि उपलब्ध करवा दी गयी थी, लेकिन प्रदेश सरकार के सत्ता में आते ही सरकार के कमजोर नेतृत्व एवं क्षेत्रीय विधायक की अज्ञानता के चलते स्वीकृत योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कोटद्वार भाबर में विकास प्राधिकरण को थोपे जाने का भी घोर विरोध करते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण को इसी विधानसभा सत्र में समाप्त करने को लेकर आगामी एक मार्च 2021 को क्षेत्रीय जनता के सहयोग से एक विशाल जनआक्रोश रैली निबूंचौड से मोटाढांक तक निकाली जायेगी, तथा प्रदेश सरकार से विकास प्राधिकरण को आगामी एक मार्च से गैरसैंण में आहूत सत्र में विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की जायेगी, कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी इसे जनआंदोलन का रूप देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। पूर्व काबीना मंत्री ने विधानसभा में खराब सड़कों के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि खस्ताहाल सड़को के चलते आम जनमानस को खासी परेशानी हो रही है, कहा कि यदि आगामी मार्च माह तक खराब सड़कों में डामरीकरण नहीं किया जाता है, वे आमरण अनशन के लिए बाध्य हो जायेगें। पूर्व काबीना मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकारों की किसानो की आय दोगुनी करने के नारे को दिवा स्वप्न बताते हुए कहा कि कोटद्वार भाबर में विगत चार साल में सिंचाई नहरों एवं गूलों के लिए धनराशि तक स्वीकृत नहीं की गयी है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कोटद्वार- कालागढ-रामनगर बस सेवा बंद होने पर भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की अज्ञानता कोटद्वार वासियों पर भारी पड़ रही है, कोर्ट में ठोस पैरवी किये बगैर ही बसों का संचालन करने के बाद बंद हो गयी है, जोकि कोटद्वार वासियों के साथ घोखा है, जिससे कोटद्वार वासी कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण करने, कोटड़ीढांग सनेह सहित कोटद्वार में शराब की दुकानों की नवीनीकरण न किये जाने, स्मैक पर रोक लगाये जाने, बेस हास्पिटल में बर्न एवं कार्डिक यूनिट की स्थापित किये जाने, डिग्री कालेज में स्वीकृत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को संचालित करने की मांग की है। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बहुगुणा, पार्षद अनिल रावत, विवेक शाह, दर्शन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, साबर सिंह नेगी, राजेन्द्र गुसांई, महावीर सिंह रावत, विजय नारायण सिंह, प्रीति देवी, हेमचंद्र पंवार, विनोद नेगी, मनवर सिंह आर्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।