व्यापारी औऱ अधिवक्ताओ ने थामा आप का हाथ,समीक्षा बैठक का आयोजन

0
508

समीक्षा बैठक का आयोजन
आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को आम आदमी पार्टी की एक समीक्षा बैठक रुड़की रामनगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। दिल्ली जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार, प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवम ज़ोन प्रभारी अजीत पाल की उपस्थिति में 6 विधानसभाओ के संगठन मंत्री , पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक “उत्तरखंद में भी केजरीवाल” कार्यक्रम में डोर टू डोर व वीडियो वैन कार्यक्रम की समीक्षा की।

व्यापारी औऱ अधिवक्ताओ ने थामा आप का हाथ
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी सौरभ भाटिया व adv मो तारिक़ के नेतृत्व में दर्जनो व्यापारियों व कई युवा अधिवक्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालो में सौरव सक्सेना, विशाल जय सिंह, मुबारिक, निखिल दुआ, adv वाजिद अंसारी आशु दुआ , दीपांशु त्यागि, समीर, शुभम वर्मा, राहुल ग्रोवर, आदित्य, अमित, सुनील, सौरभ गोयल, आदिल, राजेश, संजीव, संतोष, राव नसीम आदि ने विधायक प्रवीण कुमार के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर विधायक प्रवीण कुमार ने कार्यकर्ताओं को सूरत गुजरात मे पार्टी की जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
सह प्रभारी राजीव चैधरी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है आने वाले चुनाव में आप की जीत निश्चित है।

हाल ही में पार्टी में शामिल सरकड़ी सफ़रपुर के प्रधान शाहनवाज़ के अलावा संगठन मंत्री विशाल कुमार, अनिल कश्यप, जोधा सिंह, मो असलम, संजय तिवारी , के साथ आप नेता जीतेन्द्र मालिक, नरेंद्र चौधरी, महक सिंह सैनी, प्रेम सिंह, राव इमरान, शाह वक़ार चिश्ती, अमजद उस्मानी, गौरव दुआ, मो सुफियान, राव तनवीर, नदीम, नन्द लाल गोस्वामी, गोपाल अग्रवाल सुरेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।