त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लगाई 7 बड़े फैसलों पर मुहर

0
146

त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लगाई 7 बड़े फैसलों पर मुहर

 

कैबिनेट में आये 7 प्रस्ताव, सातों प्रस्तावों पर सहमति हुई

1:- मुख्यमंत्री  घसियारी कल्याण योजना पर कैबिनेट की मंजूरी,

2:-संस्कृत शिक्षा विभाग के 57 शिक्षकों को 155 शिक्षकों में समायोजित किया गया

3:- कृषि मंडी मैं अध्यक्ष एक बार ही नॉमिनेट किया जा सकेगा

4 वन भूमि पर दी गयी लीज के नवीनीकरण ओर नई  लीज  की मंजूरी दी गई

5:- उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधिनस्थ सेवा नियमावली 2021 कोई संशोधन नहीं 10 साल की गई

6 :- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम 2020 की धारा 87 में संशोधन

7:- कोविड-19 के उपचार हेतु डेडीकेटेड 600 बेड के अस्पताल जिसमें 50 आईसीयू बेड में सम्मिलित होने के संबंध में निर्णय लिया गया