उत्तराखंड के ‘एप्पल एंड कोरिएंडर मैन’ की गजब पहल

Share and Enjoy !

Shares

उत्तराखंड के ‘एप्पल एंड कोरिएंडर मैन’ की गजब पहल

 

रानीखेत । उत्तराखंड के एप्पल एंड कोरिएंडर मैन के नाम से जाने जाने वाले रानीखेत के किसान गोपाल उप्रेती ने इन दिनों एक नई मुहिम छेड़ रखी है। गोपाल उप्रेती इन दिनों रानीखेत के किसानों को एप्पल फार्मिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

एप्पल एंड कोरिएंडर मैन गोपाल उप्रेती अल्मोड़ा जिले के बिल्लेख के रहने वाले हैं। वो अपने गांव और आसपास के गावों के किसानों को सेब के बागान लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 3 साल पहले उप्रेती ने खुद अपना एक सेब का बागान लगाया था। पिछले वर्ष से उनके द्वारा पैदा किये गए सेब दिल्ली की मंडी के अलावा दूसरे शहरों में भी पहुंच रहे हैं।

गोपाल उप्रेती ने ठाना की इलाके के किसानों को बागवानी की दिशा में मोड़कर उनको अच्छी आमदनी दिलाई जा सकती है। इन दिनों वे किसानों को बागान लगाने और बागवान की देखरेख की ट्रेनिंग दे रहे हैं। गोपाल उप्रेती किसानों को पौध भी मुहैया करा रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2021 में गोपाल उप्रेती ने अपने खेत में दुनिया का सबसे लंबा धनिया का पौधा उगाया था। तब से वे कोरिएंडर मैन के नाम से भी जाने जाने लगे।

Share and Enjoy !

Shares