सेना भर्ती हेतु कोरोना सैम्पलिंग को उमड़े युवा, अस्पताल ने बुलाई पुलिस

0
278

सेना भर्ती हेतु कोरोना सैम्पलिंग को उमड़े युवा, अस्पताल ने बुलाई पुलिस

 

पिथौरागढ़। बेरीनाग सीएचसी में सेना भर्ती के लिए युवाओं का कोरोना सैम्पलिंग की गई। इस दौरान भीड़भाड़ में धक्कामुक्की होने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस बुला ली। कोरोना जांच के लिए सुबह 6 बजे से युवाओं की अस्पताल में कतार लगनी शुरू हो गई थी। बेरीनाग तहसील और थल तहसील के युवा हज़ारों की संख्या में अस्पताल पहुंचे।वहीं भीड़ भाड़ दो हजार से अधिक होने पर युवाओं के बीच धक्का मुक्की होने पर बेरीनाग एसओ सुशील जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे और युवाओं को नियंत्रित किया। इस दैरान पुलिस के देरी से पहुंचे पर स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई।
कोविड जांच की अनिवार्यता ने युवाओं को छकाया : सेना में भर्ती की उम्मीद लगाए युवाओं को सरकारी नियमों की मार सहने को मजबूर होना पड़ रहा है। अपने स्थाई निवास की तहसील से ही जांच रिपोर्ट की बाध्यता के चलते युवाओं पर भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है। मुनस्यारी से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे युवाओं को भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी कोविड जांच के लिए 200 किमी से अधिक दूरी नापनी पड़ रही है।