चारधाम यात्रा के लिए 2 करोड़ लोग करा चुके हैं एडवांस बुकिंग

0
250

चारधाम यात्रा के लिए 2 करोड़ लोग करा चुके हैं एडवांस बुकिंग

देहरादून । चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन चारधाम में किसी की आस्था नहीं डिगी है। अभी तक करीब 2 करोड़ लोग चारधाम के लिए बुकिंग करा चुके हैं।

मई में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग शुरू करा दी है। अकेले जीएमवीएन को ही दो करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। जबकि प्राइवेट होटलों की संख्या अलग है। इससे चार धाम यात्रा से जुड़े होटल कारोबारी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि कोरोना के चलते पिछली बार भी तमाम बंदिशों, सख्ताई के बावजूद साढ़े चार लाख के करीब श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए थे। जबकि 2019 में यही संख्या 32 लाख के करीब थी। इस बार पर्यटन विभाग को श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल से सही रहने की संभावना है। जीएमवीएन की दो करोड़ रुपये की इस बुकिंग को इसी बेहतर स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है।

श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और श्री बदरीनाथ धाम के कपार्ट 18 मई को खुलने के साथ ही 10 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।