सड़क पर पड़े रेत, बजरी के ढेरों से हो रही दुर्घटनाएं, शिक्षकों ने एसडीएम से लगाई गुहार

0
381

सड़क पर पड़े रेत, बजरी के ढेरों से हो रही दुर्घटनाएं, शिक्षकों ने एसडीएम से लगाई गुहार

कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज कोटड़ीढांग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कुंभीचौड-सनेह को जाने वाले मोटर मार्ग पर रामपुर के निकट बीच सड़क पर रेत, बजरी तथा अन्य सामान डाले जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
विद्यालय के शिक्षक रूप चंद्र लखेड़ा सहित विभिन्न शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान में कुभीचौड से सनेह जाने वाले मोटर मार्ग पर रामपुर में बीच सड़क पर लोगों के द्वारा रेत, बजरी के ढेर लगा दिये जा रहे है, जिससे आये दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है।कहा कि सड़कों पर रेत, बजरी के ढेर लगने से मंगलवार को ही शिक्षक वीरेन्द्र सिंह भंडारी की एक थ्रीव्हीलर से टक्कर हो गयी, जिससे शिक्षक बीरेन्द्र सिंह भंडारी बाल-बाल बच गये, यदि उन्होंने हेल्मेट नहीं पहना होता तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी से रेत, बजरी के ढेर लगाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।