Je और एई के समर्थन में उतरे दिलीप रावत
मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद ही तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सड़क निर्माण में घटिया डामरीकरण के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई और एई को सस्पेंड कर दिया था. वही लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत सस्पेंड किए गए जेई और एई के समर्थन में उतर आए हैं. दिलीप सिंह रावत का कहना है कि यह मामला उनकी ही विधानसभा का है. सड़क डामरीकरण में जेई और एई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भौगोलिक दृष्टि से विपरीत परिस्थितियों में भी सड़क डामरीकरण का काम किया जा रहा है. जिस इलाके में सड़क का निर्माण हो रहा है
वहां धूप नहीं पहुँच पाती है जिस वजह से सड़क का डामरीकरण पक्का होने में समय लगता है. जिस व्यक्ति के द्वारा उक्त वीडियो वायरल किया गया है उसके द्वारा गलत वीडियो वायरल किया गया क्योंकि आगे-आगे सड़क का डामरीकरण हो रहा था और पीछे से यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया. दिलीप सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की है उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि 1 हफ्ते के भीतर इसकी जांच होनी चाहिए और यदि सस्पेंड किए गए दोनों अधिकारी दोषी नहीं पाए जाते हैं तो बाइज्जत उनकी सेवाएं बहाल की जानी चाहिए और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ f.i.r. होनी चाहिए।