अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

0
632

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने आज हरिद्वार पहुंचकर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का स्वागत किया तथा उन्हें मां शाकुंभरी का प्रसाद एवं चुनरी भेंट की।

गौरतलब है कि नरेंद्र शर्मा  ब्राह्मण समाज में उच्च कोटी के समाजसेवी एवं वरिष्ठ माने जाते हैं उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर समाज में उल्लेखनीय योगदान किया है। जिसका प्रतिफल उन्हें सम्मान के रूप में प्राप्त है आज नरेंद्र शर्मा विप्र बंधुओं के साथ हरिद्वार पहुंचे तथा उत्तराखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को मां शाकुंभरी देवी का प्रसाद एवं चुनरी आशीर्वाद स्वरुप भेंट की।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं समाज के वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं का इस प्रकार मेरे आवास पर आकर मुझे सम्मान देना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरा भी प्रयास रहेगा कि मैं प्रदेश सहित विप्र बंधुओं के हित में ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर कार्य करू, ताकि उत्तराखंड प्रदेश सहित देश का हर नागरिक तरक्की करे।