मोटर मार्ग की मांग को लेकर आंदोलनकारियों का विधानसभा कूच

0
166

मोटर मार्ग की मांग को लेकर आंदोलनकारियों का विधानसभा कूच

गोपेश्वर। चमोली जिले के गोपेश्वर में सड़क की मांग को लेकर भराड़ीसैण जा रहे घाट क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस के बैरियर को पार कर आंदोलनकारी पैदल दिवालीखाल को निकल पड़े।

आपको बता दें कि घाट में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इसी के तहत आंदोलनकारियों ने जंगलचट्टी बैरियर को तोड़ दिया। तिरंगा यात्रा निकाल विधानसभा की ओर कूच किया। पुलिस ने उनपर पानी की भी बौछारें की। आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है।