उत्तराखंड की जनता को भ्रमित ना करें भाजपा प्रदेश प्रभारी :- आप
उत्तराखंड के साल बर्बाद करने के लिए जनता से माफी मांगे भाजपा :– रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून – आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से जनता के काम कराने को लेकर दिया था उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने पिछले 4 साल में जनता के लिए क्यों कुछ नहीं किया और अब जब चुनावी साल आया है तो भाजपा के प्रदेश प्रभारी को जनता के काम याद आ गए उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले भाजपा प्रभारी जनता के 4 साल बर्बाद करने के लिए उत्तराखंड वासियों से माफी मांगे क्योंकि पिछले 4 साल कोई काम ना होने के कारण ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था
उन्होंने कहा की जनता भाजपा को माफ करें या ना करें यह जनता के हाथ में है उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की कोरी बयानबाजी कर भाजपा के प्रदेश प्रभारी जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं इसके लिए उन्हें जनता माफ नहीं करेगी एवं 2022 के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी श्री आनंद ने आगे कहा कि जिस तरीके से त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले 4 साल में जनता को गुमराह करने का काम किया और पूरा प्रदेश जीरो टॉलरेंस के नाम पर भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहा उससे उनका जाना बिल्कुल तय है
अन्त में उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी अब किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और समय आने पर उग्र आंदोलन करेगी