अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भव्य स्वागत

Share and Enjoy !

Shares

अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भव्य स्वागत

संजय कुमार अग्रवाल

अल्मोड़ा। प्रदेश कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भव्य स्वागत किया गया। कुवारब पुल पर काफिले के साथ अल्मोडा बाडी बगीचा सोहन वेंकट हॉल में उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया, उसके बाद बाडे छीना मनियागर पनुवानौला दन्या में ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया ।

अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी सरकार ने घर घर तक पाइप लाइन बिछा दी है, इस बार वर्षा कम होने के कारण पानी के श्रोत सुख चुके है, हम घर-घर तक टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य कर कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता है तो सरकार है सरकार की योजनाओं को जनता का लाभ मिल सके इसके लिए कार्यकर्ता ही उन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करता है। कार्यकर्ता ही भाजपा की असल पूंजी है, उन्होंने कहा कि आज में मंच में बैठा हूं कल कार्यकर्ता मंचं पर बैठेंगे, और हम नीचे बैठेंगे , बैठक में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला डीसीबीके अध्यक्ष ललित लटवाल पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा अरविंद बिष्ट राज्यमंत्री गोविंद पिलखवाल महेश नयाल कैलाश गुरुरानी ने संबोधित किया ।

Share and Enjoy !

Shares