कैबिनेट मंत्री चुफाल ने आप को बताया चुनावी मेंढक

0
257

हल्द्वनी। तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिशन सिंह चुफाल पहली बार हल्द्वानी और काशीपुर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जहां पहाड़ चढ़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ प्रदेश में पेयजल की समस्याओं को लेकर भी कार्य योजना बनाने की बात कही। हल्द्वानी में बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ये उनकी नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत है। जिस तरह से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आ रहा है। उसे देखकर लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। गर्मिया शुरू होने के साथ ही पानी की किल्लत भी होने लगी है। इस पर जब पेयजल मंत्री चुफाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या न उत्पन्न हो इसको लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने के साथ ही पानी के टैंकरों के जरिए भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। काशीपुर में भी पेयजल मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के फ्री पानी देने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री चुफाल ने कहा कि प्रदेश में पानी के स्रोतों में जितना पानी होगा, उतना ही वह दे पाएंगे। इसीलिए फ्री पानी देने के वादे को उन्होंने जनता को बरगलाने वाला वादा बताया हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुनाव साल का बरसाती मेंढक करार दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले साल 2022 के चुनाव के लिए विकास चुनावी मुद्दा होगा। बीजेपी पिछले साल सालों में निश्चित रूप से जनता को लुभाने में कामयाब रही. क्योंकि पिछली सरकार के 4 साल के कार्यकाल में जनता से जो वादे किए थे, उनको उन्होंने पूरा किया हैं. जो कमी रह गई है उन्हें अब अगले बचे हुए कुछ महीनों में पूरा किया जाएगा। त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले 4 सालों में अच्छा कार्य किया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ा रहे है। नए जिलों के सवाल पर मंत्री चुफाल ने कहा कि पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद नए जिलों की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।