चेन स्नेचिंग का अभियुक्त गिरफ्तार
कोटद्वार।दिनांक 21.03.2021 को वादी श्री सोहन सिंह नेगी पुत्र मंगत सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया कि दिनांक 22.03.2021 को किसी अज्ञात मो0 सा0 सवार द्वारा मेरी माता जी शुशीला देवी के गले से सोने की चैन छीनकर चोरी कर ली गयी। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 62/2021 धारा 379/356 भादवि0 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन ,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सी.आई.यू. श्री विजय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील पंवार मय पुलिस टीम का गठन किया *गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 26.03.2021 को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नजर हसन को चोरी किये गये सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 के साथ गुलर पुल से पहले काशीरामपुर तल्ला तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं जुआ खेलने व शराब का आदी हूं जिस लत के लिये मै अपराध करता हूं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-नजर हसन पुत्र नूर हसन अंसारी निवासी- रायपुर, थाना- रायपुर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) हाल निवासी- इकबाल, स्टेडियम वाली गली लकड़ीपड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 30 वर्ष।
बरामद मालः- 01 पीली धातु की चैन
घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 UK 07 BD 8853(होन्डा ड्रीम यूगा)
पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट निरीक्षक श्री विजय सिंह (प्रभारी सी.आई.यू.) उ0नि0 सुनील पंवार (चौकी प्रभारी बाजार) कान्स. 389 ना0पु0 गजेन्द्र कान्स. 263 स0पु0 सोनू कुमार कान्स. 440 ना0पु0 अमरजीत सी.आई.यू.कान्स. 218 ना0पु0 आबिद सी.आई.यू. कान्स. ना0पु0 फिरोज सी.आई.यू.कान्स. ना0पु0 हरीश सी.आई.यू. कान्स. 415 ना0पु0 टीकम आदि मौजूद रहे।