सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू, बीजेपी आज करेगी उम्मीदवार का ऐलान

0
459

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू, बीजेपी आज करेगी उम्मीदवार का ऐलान

देहरादून: सल्ट विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गयी है। बता दें कि इस उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 30 मार्च नाम वापसी का अंतिम दिन है, वहीं 31 मार्च को नामांकन की समीक्षा होगी। इसके बाद 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना होगी। उप-चुनाव के लिए सल्ट विधानसभा में कुल 136 बूथ बनाये गये हैं।

इस सब के बीच शनिवार शाम 7 बाज बीजेपी ऑफिस में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग होनी है। नई सरकार बनने के बाद कोर ग्रुप की ये पहली बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा सीट पर होने पर उपचुनाव पर चर्चा होगी। ये बैठक इसलिए खास है क्योंकि मीटिंग में पैनल द्वारा सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुझाए गए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी और किसी एक नाम पर सहमति के बाद इसे हरी झंडी के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। इसका मतलब बीजेपी शनिवार शाम को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।