पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली जनाक्रोश रैली

0
321

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली जनाक्रोश रैली

कोटद्वार । प्रदेश सरकार के द्वारा कोटद्वार भाबर में जिला विकास प्राधिकरण को थोपे जाने के खिलाफ तथा गैरसैंण में आयोजित इसी सत्र में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग सहित मेडिकल कालेज, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण, महगांई पर रोक, आवारा पशुओं के रखरखाव के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट आवंटित करने को लेकर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर की अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकाली गयी। जन आक्रोश रैली में कोटद्वार भाबर की जनता ने प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जनविरोधी एवं गरीबों के जेबों पर डाका डालने वाले जिला विकास प्राधिकरण को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निंबूचैड़ से विशाल जन आक्रोश रैली मोटाढांक स्थित एक वैडिंग प्वांइट तक निकाली गयी। रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कोटद्वार भाबर की जनता को बगैर विश्वास में लिये ही पहले तो नगर निगम थोप दिया है, तथा उसके बाद टैक्स वसूलने के लिए जिला विकास प्राधिकरण थोप दिया है, जिससे गरीब, एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जेबों पर मकानों के नक्से के नाम पर वसूली की जा रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी तथा क्षे़त्रीय जनता के द्वारा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उन्होंने प्रदेश सरकार से विधानसभा के इसी सत्र में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जनता को भरोसा दिया है कि यदि भाजपा सरकार जिला विकास प्राधिकरण को इसी विधानसभा सत्र में समाप्त नहीं करती तो आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत करने वाली कांग्रेस की सरकार जिला विकास प्राधिकरण सहित भाजपा सरकार के कार्यकाल मे पारित विकास विरोधी निर्णयों को तत्काल रूप से समाप्त कर देगी।उन्होंने पूर्ववती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास योजना मेडिकल कालेज, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, कण्वाश्रम का समग्र विकास, ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि आवंटित करने, केन्द्रीय विद्यालय, रोडवेज बस अड्डा, बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने, आवारा पशुओं के रखरखाव को लेकर पर्याप्त मात्रा में धन राशि न दिये जाने का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार विगत चार सालों में विकास का एक भी काम नहीं कर पायी है, उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर विकास के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक सिर्फ पार्ट टाइम पाॅलिटिक्स के लिए कोटद्वार आते है, उन्हें कोटद्वार के विकास से कोई लेना देना नहीं है, उन्होंने कहा कि जब भी केन्द्र एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें सत्ता में रही है, तब-तब विकास की बयार बही है, हर वर्ग समाज के लिए बेहतर योजनाऐं बनायी गयी है, लेकिन विगत चार साल में कोटद्वार में सड़के, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था बदहाल हो गयी है। उन्होंने मंहगाई को रोकने में केन्द्र सरकारों पर नाकामी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल, व डीजल के दामों में वृद्धि होने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।इस मौके पर महापौर हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला अध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा, मीना बछुवाण, विनीता भारती, प्रीति देवी, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, साबर सिंह नेगी, प्रवीन सिंह, चंद्रमोहन सिंह नेगी, भारत सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, पार्षद गीता नेगी, अमित नेगी, विवेक शाह, सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, सोनिया नेगी, पिंकी रावत, गिंदीदास, अनिल नेगी, हरीश नेगी, बीना नेगी, कुसुम असलवाल, कै.सतेन्द्र सिंह नेगी, सूरज प्रसाद कांति, तेजपाल पटवाल, विजय पाल मेहरा, मातबर सिंह, पूनम मेहरा, विनोद रावत, पूरण चंद्र शर्मा, कृष्ण चंद्र खंतवाल, वीरेन्द्र सिंह रावत, विनोद नेगी, जगदीश मेहरा, राम सिंह, नरेन्द्र सिंह नेगी, हरेन्द्र ंिसंह पुंडीर, लूथी सिंह बिष्ट, विमला रावत, सुनीता बिष्ट, गीता सिंह, मंजू देवी, मधु देवी, उषा देवी, ज्योति रावत, अंजना रावत, बबीता, ललिता बिष्ट, बिजेश्वरी झिंकवाण, जितेन्द्र बिष्ट, हेमचंद्र पंवार, अरूण असवाल, रीना आर्य, रणजीत सिंह, राम सिंह, दामोदर सिंह, नत्थू सिंह अधिकारी, भोपाल अधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।