कोरोना ने तोड़े इस साल के रिकॉर्ड, फिर भयावह हो रहे हैं हालात

0
334

कोरोना ने तोड़े इस साल के रिकॉर्ड, फिर भयावह हो रहे हैं हालात

देहरादून । कोरोना के मामले फिर भयावह तरीके से बढ़ते जा रहे हैं। साल 2021 के अब तक के सारे रिकॉर्ड कोरोना ने तोेड़ डाले हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैं, जो इस साल का एक दिन में दर्ज होने वाला सार्वाधिक आंकड़ा है।

महाराष्ट्र में लगातार लागू की जा रहीं तमाम पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को राज्य में 23 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए। जबकि 84 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। इस तरह कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35871 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 172 लोगों की मौत हो गई है। एक समय जहां रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या जहां संक्रमितों से दोगुनी होती थी, वहीं आज यह आंकड़ा उलटा हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17741 है।

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 हो गई है, जिनमें से एक्टिव केसों की संख्या 2,52,364 है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस से 1,10,63,025 लोग ठीक हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216  पार कर चुका है। अब तक देश में 3,71,43,255 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।