राo इo काo डाबरी के एनo एसo एसo विशेष शिविर का हुआ रंगारंग समापन

0
259

राo इo काo डाबरी के एनo एसo एसo विशेष शिविर का हुआ रंगारंग समापन

मनोज नौडियाल

कोटद्वार। पौड़ी जनपद के विकास खण्ड राजकीय इण्टर कालेज डाबरी के एनएसएस विशेष शिविर का समापन 16 मार्च 2021 को बी0 आर0 सी0 सभागार में आयोजित हुआ समापन शिविर में मुख्य अतिथि कु.शालिनी बलोधी जिला पंचायत सदस्या सुलमोड़ी रही कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने बताया कि राइका डाबरी का एनएसएस विशेष शिविर 10 मार्च से 16 मार्च 2021 तक राजकीय प्रारंभिक विद्यालय डाबरी में आयोजित किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी अलका नेगी व श्रीमती कविता बिष्ट रावत के नेतृत्व में मद्यनिषेध पर रैली, पाॅलीथिन उन्मूलन पर जन जागरूकता अभियान, देवियोखाल बाजार में नालियों की सफाई एवं स्वच्छता अभियान तथा ग्राम सभा डाबरी में स्वच्छता अभियान, विद्यालय परिसर में पुश्ता निर्माण एवम् डाबरी सैंण महादेव मंदिर परिसर में सफाई व सौन्दर्यीकरण तथा स्पर्श गंगा अभियान के तहत डाबरी गांव की नदी को पाॅलिथीन मुक्त कर सफाई अभियान चलाया गया। एनएसएस शिविर के दौरान बौद्धिक सत्र में शिक्षिका कविता बिष्ट रावत व शिक्षिका अलका नेगी द्वारा एनएसएस के उद्देश्यों और हम एक जिम्मेदार नागरिक व राष्ट्रप्रेम जैसे बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। समापन समाराेह में मुख्य अतिथि कु0 शालिनी बलोधी जिला पंचायत सदस्या सुलमोड़ी को विगत वर्ष उनके द्वारा की गयी घोषणा को पूरा करते हुए विद्यालय में दो बालिका शौचालयों का निर्माण कराने के लिए उन्हें एनएसएस इकाई राजकीय इण्टर कालेज डाबरी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अनेक वक्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद डोबरियाल द्वारा स्वयं सेवियों को भावी नागरिक बनाने में एनएसएस का योगदान पर विचार रखे तथा विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक दीपक गुंसाई द्वारा एनएसएस के ध्येय वाक्य ” मैं नहीं परन्तु आप ” की अवधारणा को स्वयंसेवियों के साथ स्पष्ट किया। रंगा-रंग कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी तथा शिविर के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राहुल एवम् कु0 साक्षी नेगी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। समारोह के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद कुमार कनेरा द्वारा “नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड” अभियान के तहत सभी उपस्थित अतिथियों को मद्यनिषेध की शपथ दिलाई गयी। अंत में एन.एस.एस. के आदर्श वाक्य ” मैं नहीं परन्तु आप ” को चरितार्थ करते हुए शिविर राष्ट्र प्रेम व देश सेवा के उद्देश्य के साथ समाप्त हुआ। स्थानीय गणमान्य लोगों व अभिभावकों ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यों की सराहना की।