जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैं केन्द्रीय विद्यालय पास आउट केवी स्कूल को 4-3से हराया

0
443

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैं
केन्द्रीय विद्यालय पास आउट केवी स्कूल को 4-3से हराया

कोटद्वार। जिला फुटबॉल संघ पौड़ी और लैंसडाउन फुटबॉल संघ के तत्वाधान में होली पर्व के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच केंद्रीय विद्यालय पासआउटस केवी स्कूल बॉयज के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उर्मिला और विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट अजय शाह व लेफ्टिनेंट कर्नल श्री चंद्र पटवाल द्वारा किया गया उद्घाटन मैच के वी पास आउट ने 4-3 के स्कोर से जीत कर अपने नाम किया दूसरा मैच jaiharikhal army boys v क्वींसलाइन के मध्य खेला गया मध्यांतर तक क्वींसलाइन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कोर को बराबरी पर रखा।
कल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और जिले की दो प्रतिष्ठित टीमें पौड़ीडी पैंथर और कोटद्वार शिरकत करगी निर्ण्याको की भूमिका श्री विमल रावत और सिद्धार्थ रावत ने निभाई