गंगोलीहाट में चौली के जंगलों में आग, बांज के कई वृक्ष स्वाहा

0
363

गंगोलीहाट में चौली के जंगलों में आग, बांज के कई वृक्ष स्वाहा

पिथौरागढ़ : गंगोलीहाट तहसील के चौली क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग से बांज के कई वृक्ष जलकर खाक हो गए। सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम आग बुझाने नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने मशक्कत कर पांच घंटे में आग पर काबू पाया।

तापमान बढ़ने के साथ पहाड़ के जंगल आग की चपेट में आने लगे हैं। चौली क्षेत्र के मिश्रित प्रजाति के जंगल में सोमवार को आग लग गई। तापमान अधिक होने से आग कुछ ही देर में विकराल हो गई। पूर्व छात्र संघ सचिव करन खाती ने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, लेकिन उसकी ओर से कोई पहल नहीं की गई। सरपंच भुवन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण खुद ही आग बुझाने में जुट गए। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कई पेड़ आग की चपेट में आ गए।

आग बुझाने वालों में दीपक खाती, अर्जुन सिंह, जगत सिंह, धन सिंह खाती, विक्की सिंह, संदीप खाती, मोहित, सुमित, गौरव, आयुष, सूर्या, कमल, सौरभ आदि शामिल थे। वन विभाग द्वारा आग बुझाने में कोई रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि वनाग्नि को लेकर वन विभाग का यही रवैया रहा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर, वन विभाग का कहना है कि सूचना मिलने पर टीम गांव भेजी गई थी, सड़क से दूरी अधिक होने के कारण टीम को समय लग गया। मौके पर पहुंचने तक आग पर ग्रामीणों ने काबू कर लिया था।