जल्दी होगा घाट-नंदप्रयाग सड़क का चौड़ीकरण – सीएम तीरथ सिंह रावत
गैरसैंण बजट सत्र के दौरान चमोली की घाट-नंदप्रयाग सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर जिन आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था, उनको लेकर तीरथ सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण फैसला लिया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न केवल आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर दर्ज किये गए मुकदमों को वापस लिए जाने का निर्णय लिया है बल्कि सड़क चौड़ीकरण की मांग को भी पूरा करने का फैसला लिया है.
तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए थे जो फिलहाल जारी है. इस दौरान कई लोगों पर मुकदमे भी किये गए थे. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने न केवल इन क्षेत्रीय लोगों के मुकदमों को वापस लिए जाने का फैसला किया है, बल्कि उनकी इस पुरानी मांग को पूरा करने का भी निर्णय लिया है.