हरीश रावत ने जाना बुजुर्गों का हाल चाल

0
245

हरीश रावत ने जाना बुजुर्गों का हाल चाल
मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस आदरणीय हरीश रावत जी ने जयहरीखाल में कार्यक्रम के पश्चात आशियाना राधा देवी वृद्धाश्रम में आकर सभी बुजुर्गों का हाल चाल जाना। आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैंने आश्रम में ही अपना जन्मदिन मनाया जिसमे आदरणीय हरीश रावत व सुरेंद्र सिंह नेगी ने केक खिलाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह रावत, राजपाल बिष्ट, चंद्रमोहन खर्कवाल , कवींद्र इष्टवाल, रश्मि पटवाल , अमितराज, सौरव नेगी, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।