सीएम तीरथ के बचाव में उतरी उनकी पत्नी डॉ. रश्मि
देहरादून । अपने बयानों से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बचाव में उनकी पत्नी उतरी हैं। उनकी पत्नी डॉ रश्मि ने कहा कि तीरथ ने जिस संदर्भ में यह बात कही है, उसका गलत मतलब निकाला गया है। उनके अनुसार, सिर्फ एक शब्द को पकड़कर विपक्षियों ने मुद्दा बना लिया है। डॉ. रश्मि बताती हैं कि तीरथ का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। महिलाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं। ये बातें डॉ रश्मि ने एक वीडियो जारी करके कही हैं।
आपको बता दें कि कार्यभार संभालने के एक हफ्ते के भीतर ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने दो बयानों कोे लेकर विवादों में घिर गए। पहले उन्होंने महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान दिया तो बाद में श्रीनगर के कालेज का किस्सा सुनाते हुए लड़कियों के शॉर्टस पर टिप्पणी कर दी। उनके इन बयानों का जोरदार विरोध हो रहा है।
बता दें कि सीएम तीरथ के बयान को लेकरर देहरादून, हरिद्वार समेत कई शहरों में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी की विरोध हो रहा है। युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को इस मामले में मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया है। यह विवाद मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जब उन्होंने देहरादून में बाल आयोग के एक कार्यक्रम में रिप्ड जींस को लेकर विवादित बयान दिया।